अनिल कुंबले आज भी भारतीय टीम के मुख्य कोच के रुप में सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन एक दशक पहले कुंबले एक गेंदबाज के तौर पर अपनी उपलब्धियों को लेकर खबरों में रहते थे। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान काफी सराहनीय है, उन्होंने अपने 18 साल के लम्बे करियर में अद्भुत 619 विकेट लेने का जादुई कारनामा किया है। कई लोगों का मानना है कि कुंबले विदेशी धरती पर कोई खास असर नहीं डाल पाए, लेकिन ये बात पूरी तरह सही नहीं है क्योंकि कई मौकों पर जम्बो ने विदेशी जमीं पर विरोधियों के मुहं से जीत का निवाला छीना है। विदेशी जमीं पर कुंबले ने 69 मैच खेलते हुए कुल 269 विकेट लिए हैं। अपने प्रदर्शन से टीम को मैच जीताने की काबिलियत की वजह से कुंबले इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। कुंबले ने कुल 132 टेस्ट खेले हैं जिसमें भारत ने 43 मैच जीते है और इस दौरान कुंबले ने 288 विकेट लिए और उनका औसत 18.75 रहा इसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी भी शामिल है जब उन्होंने 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट हासिल किए। लेखक: अभिनव मेसी, अनुवादक: अनुराधा तंवर