ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गयी टॉप 5 एकदिवसीय पारियां

#विराट कोहली- 100 नॉटआउट, जयपुर, 2013

virat

यह एक अनूठी पारी थी। जयपुर में उस रात विराट कोहली द्वारा खेली गयी सनसनीखेज पारी और शानदार स्ट्रोक को इससे बेहतर कुछ बयां नहीं कर सकता है। दरअसल पिच सपाट थी, सीमा रेखा छोटी थीं और गेंदबाजों को थोड़ी सहायता मौजूद थी। लेकिन कोहली की इस मास्टर पारी को कमजोर कुछ नहीं कर सकता था जिसके बदौलत भारत ने 44 ओवर में 360 रन बना लिये।

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को एक शानदार शुरुआत देते हुए 27 ओवर में 176 रन जोड़े। जब कोहली क्रीज पर पहुंचे भारत ड्राइविंग सीट पर था लेकिन आगे का काम चुनौतीपूर्ण था।

जल्दी ही कोहली ने गियर दबाते हुए खुद को फ्रंट सीट पर ला दिया और रोहित शर्मा जिन्होंने खुद 141 रन पारी खेली दूसरी सीट पर आ गये। कोहली की पारी की विशेषता उनके छक्के थे जिन्हे विराट ने आसानी से जड़े थे।

52 गेंदे खेलने के दौरान कोहली ने सात छक्के जड़े जिनमें से अधिकांश शानदार शॉट या बेहतरीन टाइमिंग के परिणाम थे। कोहली मे यह पारी भारत की ओर सबसे तेज शतक लगाकर खत्म की।