ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गयी टॉप 5 एकदिवसीय पारियां

#सचिन तेंदुलकर- 175, हैदराबाद, 2009

sachin

संक्षेप में, यह पारी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेली गयी प्रतिष्ठित पारी के समान थी। सचिन ने तब उम्मीद जगा दी कि जब चीजें भारत के पक्ष में खराब हो रही थीं और फिर टीम इंडिया को एक शानदार जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया लेकिन अंत में जीत नहीं दिला सके।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गये पांचवें टेस्ट में मेहमान टीम ने 350 रन स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में 24 ओवर तक भारत का स्कोर चार विकेट 162 रन रहा।

एक छोर से सचिन अपने खेल का जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे और दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे। लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि वह अब साझेदारी नहीं बना पायेंगे तब सुरेश रैना ने उनका साथ दिया और दोनों ने हैदराबाद में कहर बरपा दिया।

43वें ओवर में रैना भी पवेलियन लौट गये लेकिन सचिन मजबूती के साथ रनों का पीछा करते रहे। मैच के 48वें ओवर में लिटिल मास्टर आउट हो गये जब भारत के जीत के बेहद नजदीक था और उसे 18 गेंदों में 19 रन की जरूरत थी। सचिन के जाने के बाद निचला क्रम पूरी तरह से धराशायी हो गया और भारत तीन रनों से मैच हार गया।

सचिन ने अकेले दम पर भारत के आधे से ज्यादा रन बनाये और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर के नाम पर दम करके रखा। उन्होंने हिल्फेनहास और बोलिंजर को मैच में सेट होने का मौका ही नहीं दिया और उनकी हर एक गलती का फायदा उठाते हुए जमकर रनों की बारिश की अपनी पावर ड्राइव और पंच के साथ सचिन ने लगातार बाउंड्री लगायी और चालाकी से स्ट्राइक बदलते रहे।

सचिन ने अकेले दम पर गेंदबाजों के ऊपर से शॉट खेलते हुए उन्होंने रिदम में आने का मौका ही नहीं दिया। जिस कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को सोचने पर मजबूर होना पड़ा। सचिन की धाकड़ बल्लेबाजी का ही कारण था कि हॉरिट्ज ने खेल में केवल पांच ओवर ही कराये।