अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि अश्विन की इस पारी ने टीम को मुश्किलों से उबारा और सुरक्षित स्थिति में पहुंचाया। सेंट लूसिया की पिच पर मेहमान टीम संकट से घिरी हुई थी। एक समय उसके 126 रन पर पांच विकेट गिर गए थे। भारतीय टीम को एक अच्छी साझेदारी व पारी की जरुरत थी। टीम इंडिया के लिए यह बिलकुल सही साबित हुआ जब रिद्धिमान साहा और अश्विन ने छठे विकेट के लिए रन जुटाना शुरू किए। दोनों ने रिकॉर्ड 213 रन की साझेदारी की। अश्विन ने अपना शतक पूरा किया और 118 रन बनाने के बाद वह आउट हो गए। साहा (104) ने भी शतक जमाया और भारत ने पहली पारी में 353 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। यह स्कोर टीम इंडिया के लिए काफी साबित हुआ और उसने 237 रन के विशाल अंतर से मैच जीता।