5 बल्लेबाज़ जिन्होंने क्रिकेट में कुछ ऐसे प्रयोग किए जिसने सुर्ख़ियां बटोरी

gavqskar-1473080620-800
#4 जब डेनिस लिली मैदान पर एल्युमीनियम का बल्ला लेकर पहुंचे
lillee-1473081053-800

डेनिस लिली को उनकी बल्लेबाज़ी के लिए नहीं जाना जाता है। लेकिन एक बार वह मैदान पर अजीब बल्ला लेकर पहुँच गये थे। बल्ले का नाम कॉम्बैट था। ये बल्ला एल्युमीनियम का बना हुआ था। ये बल्ला ग्राहम मोनाघन ने बनाया था जो डेनिस लिली के दोस्त औए क्लब क्रिकेटर थे। मोनाघन इस बल्ले से अपने स्कूल में खेला करते थे। लेकिन दिसम्बर 1979 में डेनिस लिली ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में चल रहे टेस्ट मैच में मैदान पर लेकर पहुँच गये। वास्तव में मोनाघन लिली के बिज़नेस पार्टनर भी थे। इसलिए उन्होंने इस बल्ले को मार्केटिंग रणनीति के तहत मैदान पर लेकर पहुंचे थे। हालांकि 12 दिन पहले वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भी वह इसी बल्ले से खेले थे। जहाँ कैरेबियाई गेंदबाजों ने इसको लेकर को विरोध नहीं किया था। नेट में अभ्यास करने के दौरान लिली के बल्ले पर ग्रेग चैपल ने वेल्डिंग देखी थी। लेकिन उन्होंने उतना ध्यान नहीं दिया था। मैच के दौरान जब लिली कॉम्बैट बल्ले को लेकर मैदान पर गये तो ग्रेग चैपल ने 12वें खिलाड़ी हॉग को उन्हें लकड़ी का बल्ला देने को कहा था। हालाँकि वह ओवर के अंत में आउट हो गये थे। एल्युमीनियम के बल्ले से जब लिली ने शॉट खेला तो गेंद बाथम के पास पहुंची जबकि देखने से ऐसा लगा था कि चौका तो मिलेगा ही। इसलिए चैपल काफी नाराज हुए थे। चैपल ने हॉग से कहा था कि जैसे ही ओवर खत्म हो उन्हें दूसरा बल्ला पहुंचा दो। हॉग के अनसुना करने पर चैपल खुद लिली को लकड़ी का बल्ला देने के लिए मैदान पर गये। जहाँ विपक्षी टीम भी उनके एल्युमीनियम बल्ले का विरोध कर रही थी। लिली ने एल्युमीनियम के बल्ले को फेंक दिया और लकड़ी का बल्ला लेकर खेलने लगे।

youtube-cover