5 बल्लेबाज़ जिन्होंने क्रिकेट में कुछ ऐसे प्रयोग किए जिसने सुर्ख़ियां बटोरी

gavqskar-1473080620-800
#1 जब गिलक्रिस्ट ने अपने बाएं ग्लव्स में स्क्वाश की गेंद रखकर बल्लेबाज़ी की
Ad
gilly-1473081791-800

साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्डकप के फाइनल में गिलक्रिस्ट ने यादगार 149 रन की पारी खेली थी। लेकिन बहुत ही कम लोगों को ये बात पता होगी कि इस मैच में गिली ने अपने बाएं ग्लव्स में स्क्वाश की गेंद रखी हुई थी। ऐसा करना गिली ने बहुत पहले शुरू किया था। लेकिन उन्होंने इसे अंतर्राष्ट्रीय मैच में भी प्रयोग किया। ये आईडिया गिली के कोच बॉब मुएलेमन ने उन्हें दिय था। उन्होंने ये प्रयोग गिली के साथ इस लिए किया था क्योंकि वह बल्ला काफी नीचे पकड़ते थे। इसलिए उन्हें बल्ले को घुमाने में दिक्कत होती थी। इसलिए उनकी बल्ले की घुमाने की तकनीकी को बेहतर बनाने के लिए उनके ग्लव्स में स्क्वाश की गेंद रखने का अभ्यास करवाया। साल 2007 के वर्ल्डकप में बॉब ने गिली को इस मेथड को अजमाने का सुझाव दिया था। गिली ने एशेज में भी इसका प्रयोग किया लेकिन वह आराम नहीं महसूस कर पा रहे थे। इसके रखने से उन्हें ऐसा महसूस होता था जैसे जूतों में चुभने वाली चीज से होता है। जिससे आपको अपना काम करने में रूकावट महसूस होता है। लेकिन गिली ने वर्ल्डकप 2007 के सभी मैचों में स्क्वाश की गेंद रखकर बल्लेबाज़ी की। उन्होंने सभी ग्रुप के मैचों में इस प्रयोग को अंजाम दिया। इसके प्रयोग से वह असफल साबित हुए। इसलिए उन्होंने इसे सेमीफाइनल मैच में बाहर निकाल दिया। लेकिन इस मैच में वह जीरो पर आउट हो गये। इसलिए उन्होंने फाइनल इसका दोबारा इस्तेमा करने का निर्णय लिया। फाइनल में गिलक्रिस्ट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने यादगार 149 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरी बार लगातार चैंपियन बनाने में मदद की। गिली को तब एहसास हुआ की मुलेमन का प्रयोग वाकई सफल रहा और उन्होंने शतक बनाया।

youtube-cover
Ad
लेखक: आर्या शेखर चक्रवर्ती, अनुवादक: जितेंद्र तिवारी
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications