#2. कीमो पॉल बनाम रिचर्ड नगारवे
हमने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मांकडिंग की कई घटनाएं देखी हैं, लेकिन विश्व कप में कभी नहीं। लेकिन अंडर-19 विश्व को 2016 में ऐसा पहली बार हुआ था।
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच ग्रुप स्टेज का रोमांचक मैच खेला जा रहा था और यह मैच जीतने वाली टीम अगले दौर में प्रवेश करने वाली थी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 226 रनों का लक्ष्य दिया।
जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की भी शुरुआत अच्छी रही लेकिन उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए। अंतिम ओवर में ज़िम्बाब्वे का सिर्फ एक विकेट बचा था और उसे जीतने के लिए 3 रन चाहिए थे। लेकिन अंतिम ओवर में गेंदबाज़ी कर रहे कीमो पॉल ने गेंदबाज़ी छोर पर खड़े रिचर्ड नगारवे को मांकडिंग कर पवेलियन की राह दिखाई और ना केवल अगले दौर में प्रवेश किया बल्कि विश्व कप भी जीता।
सबसे खास बात यह रही कि वेस्टइंडीज ने यह विश्व कप फाइनल में भारत को हराकर जीता था।