#4 सौरभ तिवारी – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – 1.6 मिलियन – साल 2011
झारखंड के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सौरभ तिवारी की बेस प्राइस काफ़ी ऊंची तय की गई थी क्योंकि उन्होंने साल 2008-09 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस टीम में खेलने का मौक़ा मिला जहां वो ज़ोरदार शॉट लगाते देखे गए। साल 2011 आते-आते उनकी किस्मत का सितारा चमका और उन्हें भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया। नीलामी के दौरान तिवारी की बेस प्राइस 100,000 डॉलर रखी गई थी। जब नीलामी शुरू हुई तो उनको लेकर बैंगलौर, कोच्चि और पंजाब टीम के मालिकों के बीच खींचतान शुरू हो गई। आख़िरकार आरसीबी ने उन्हें 1.6 मिलियन डॉलर की बड़ी क़ीमत चुका कर ख़रीदा। हांलाकि उस वक़्त आरसीबी का फ़ैसला देखने में सही लग रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। बैंगलौर के लिए खेले गए अपने पहले सीज़न में तिवारी बुरी तरह फ़ेल हुए। उन्होंने 15 मैच में सिर्फ़ 188 रन बनाया। उनका स्ट्राइक रेट 99.46 का रहा था। इसके बाद सौरभ तिवारी के खेल में गिरावट देखने को मिली। यही वजह रही कि सौरभ को ख़रीदना विजय माल्या की एक बड़ी ग़लती साबित हुई।