आईपीएल नीलामी के दौरान की गई अब तक की 5 बड़ी ग़लतियां

KINGS XI

#3 दिनेश कार्तिक – दिल्ली डेयरडेविल्स – 12.5 करोड़ रुपये – साल 2014

DK

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से की थी। साल 2011 में वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल हुए लेकिन 2012 में वो मुंबई इंडियंस टीम में चले गए जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा। साल 2013 में वो मुबई की तरफ़ से खेलते हुए 7वें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, उसी साल मुंबई टीम ने पहली बार आईपीएल ख़िताब जीता था। अब दिल्ली टीम को कार्तिक की कमी खलने लगी और फिर साल 2014 में नीलामी के दौरान कार्तिक को ख़रीदने की होड़ लग गई। सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली के बीच खींचतान में दिल्ली टीम के मालिकों ने कार्तिक को 12.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा। हांलाकि उस वक़्त उनकी क़ीमत ज़रूरत से ज़्यादा लग रही थी, क्योंकि मुंबई ने इससे पहले कार्तिक को काफ़ी कम क़ीमत में ख़रीदा था। इतने महंगे बिकने के बावजूद कार्तिक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्हों 14 मैच में 125.96 की स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए। दिल्ली टीम ने अपना घाटा कम करने के लिए कार्तिक को अगले ही साल आज़ाद कर दिया।