#1 युवराज सिंह – दिल्ली डेयरडेविल्स – 16 करोड़ – साल 2015
ये बहुत ही बदनसीबी की बात है कि भारत के इस महान खिलाड़ी को आईपीएल में ख़रीदा जाना एक ग़लती साबित हुई है। साल 2014 में युवराज को 14 करोड़ में ख़रीदा गया था लेकिन वो फ़्लॉप साबित हुए। इसके बावजूद साल 2015 में युवराज की क़ीमत में कोई कमी नहीं आई, दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने इस खिलाड़ी पर एक बड़ा दांव खेला। दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2015 में युवराज को ख़रीदने के लिए 16 करोड़ रुपये ख़र्च किए। इस साल युवराज का प्रदर्शन और बुरा रहा, उन्होने 14 मैच में 19 से ज़्यादा की औसत से 248 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 118.09 का रहा जो निराशाजनक था। इस साल दिल्ली टीम प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर रही और युवराज का ख़रीदा जाना बेहद ग़लत फ़ैसला सबित हुआ। लेखक – सोहम समद्दर अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor