इंडियन प्रीमीयर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रही है। इस नीलामी में अलग-अलग फ्रैंचाइजी अपनी जरूरत के मुताबिक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करती है। हालांकि कई बार ऐसा भी हो जाता है कि नीलामी प्रक्रिया में बड़े नाम भी बिना बिके रह जाते हैं।
आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया हमेशा से मजेदार रही है। इस नीलामी प्रक्रिया में हर बार कुछ अनचाहा भी देखने को मिल जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि नीलामी प्रकिया में बिक जाने के बाद खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या किसी दूसरी वजह से मैदान पर खेलने के लिए नहीं उतर पाता और लीग से ही बाहर हो जाता है। ऐसे हालात से निपटने और खाली हुई जगह को भरने के लिए फ्रेंचाइजी दूसरे खिलाड़ियों को उस जगह पर रिप्लेस कर लेती है।
ऐसा कई बार देखा गया है कि किसी के रिप्लेसमेंट में आया खिलाड़ी लीग में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाता है और अपनी छाप छोड़ जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल के किसी सीजन में नीलामी प्रक्रिया में तो बिना बिके रहे लेकिन किसी के रिप्लेसमेंट पर उन्होंने आईपीएल में जगह बनाई और शानदार प्रदर्शन किया।