# 3 श्रीनाथ अरविंद
कर्नाटक के तेज़ गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद पहली बार 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल में खेले थे। इस सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए। इस सीजन में 21 विकेटों के साथ श्रीनाथ अरविंद आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने और साथ ही आईपीएल 2011 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर वो तीसरे पायदान पर रहे। इसके बाद उन्हें साल 2013 के सीजन में फ्रेंचाइजी से अलग कर दिया गया। साल 2015 में श्रीनाथ अरविंद आईपीएल नीलामी प्रक्रिया में बिना बिके रह गए। जबकि उनकी बेस प्राइज मात्र 10 लाख रुपये थी। लेकिन एडन मिल्ने के चोटिल हो जाने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें एक बार फिर से अपने साथ जोड़ लिया। अरविंद ने इस सीजन में फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों में 7.33 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट हासिल किए। उनकी गेंदबाजी में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चार विकेट हॉल भी शामिल रहा।