IPL: नीलामी में कोई ख़रीदार न मिलने के बावजूद इन 5 खिलाड़ियों ने खेला और फिर मचाया धमाल

# 2 लेन्डल सिमंस

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेन्डल सिमंस साल 2014 के आईपीएल सीजन की नीलामी प्रक्रिया में बिना बिके ही रह गए थे। इस दौरान उनकी बेस प्राइज 50 लाख रुपये थी। इसके बाद उनको मुंबई इंडियंस की टीम ने चोटिल जलज सक्सेना की जगह टीम में शामिल किया। इस सीजन में लेन्डल सिमंस ने शानदार बल्लेबाजी की और विरोधी गेंदबाजों के नाक में दम करके रखा। ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं रहा होगा जिसकी गेंद पर लेन्डल सिमंस ने इस सीजन में रन न बनाए हों। लेन्डल सिमंस ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 8 मैच खेले और 56.28 की औसत से 394 रन ठोक डाले। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 135.39 की रही। इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते लेन्डल सिमंस एक शतक और तीन अर्धशतक लगाने में भी कामयाब हो सके। साल 2014 के आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन के लिए भी लेन्डल सिमंस को रिटेन कर लिया। मुंबई इंडियंस का सिमंस को रिटने करने का फैसला काफी सही साबित हुआ। साल 2015 के आईपीएल सीजन में सिमंस ने मुंबई इंडियंस के लिए 13 मैचों खेले और 45.00 की औसत से 540 रन बना डाले। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर सिमंस ने दूसरी बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई। इस सीजन में रन स्कोर करने के मामले में सिमंस को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला और वो औरेंज कैप से महज 22 रन दूर रह गए।

App download animated image Get the free App now