टेस्ट क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज

GAMBHIR
एलिस्टेयर कुक
COOK

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड बनाया और पांच दिवसीय क्रिकेट में 15,000 से अधिक रन बनाए हैं। ऐसा माना जाता था कि तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज के जरिए बनाए गए टेस्ट रिकार्ड को पार करना असंभव होगा, लेकिन अब एलिस्टेयर कुक उनके लिए खतरे की घंटी के तौर पर सामने आए हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने 46.00 के औसत 148 टेस्ट मैचों में 11638 रन बनाए हैं। 32 वर्षीय कुक टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कुक के नाम पर सबसे अधिक इंग्लिश शतक (31) भी दर्ज हैं। संयमित होकर खेलते हुए कुक लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने एजबस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में डे-नाइट टेस्ट (इंग्लैंड के जरिए होस्ट की गई पहली पिंक बॉल टेस्ट) में 243 रन बनाए थे। टेस्ट में अपने चौथे डबल शतक के कारण, कुक सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट मैचों की छठी सबसे बड़ी दोहरे शतकों की वीरेंद्र सहवाग और मारवन अटापट्टू की अगुवाई वाली सूची में शामिल हो गए।

App download animated image Get the free App now