मार्लन सैमुअल्स के 5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  

5

दुनिया में लोग वैसे तो बहुत कम चीज़ों के दीवाने होते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें है जो लोगों को न चाहते हुए भी अपनी ओर आकर्षित कर ही लेती है। ऐसी ही एक आकर्षक चीज़ है क्रिकेट का खेल। ये खेल जिसके भी दिलो दिमाघ में अगर घुस गया तो फिर वो इससे चाह कर भी दूर नहीं होआ पाता है। क्रिकेट जितनी तेज़ी से दुनिया के सभी कोनों में लोकप्रिय होता चला जा रहा है शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इससे अनजान हो या इसे फॉलो ना करता होगा। लोग क्रिकेट के इतने दीवाने हो चुके हैं कि इसे देखने के लिए दूर दूर से स्टेडियम में जमा हो जाते हैं वो भी बड़ी मात्रा में। बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच की जंग क्रिकेट के इस खेल को और भी रोमांचक बना देती है। देखा जाए तो क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों ही अहम भूमिका निभाती है पर क्रिकेट के छोटे फ़ॉर्मेट में लोग चौकों और छक्कों की बारिश देखना ज्यादा पसंद करते हैं। बल्लेबाजों द्वारा रनों की इन बारिश का समर्थक खुल कर मज़ा लेते हैं। क्रिकेट जगत में ऐसे बहुत से बल्लेबाज़ हैं जो चौकों और छक्कों की बारिश करते नज़र आते हैं। इन विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों की फेहरिस्त में वेस्टइंडीज़ टीम के भी कुछ बल्लेबाज़ शामिल हैं, जिनमें से एक नाम मार्लन सैम्युल्स का है। सैमुअल्स वेस्टइंडीज़ के लिए आम तौर पर टी20 में नंबर-3 या नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं, लेकिन जब उनका बल्ला बोलता है तो गेंदबाज़ की बोलती भी बंद हो जाती है। बल्लेबाज़ी के साथ साथ सैम्युल्स ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी किया करते हैं। यहां सैमुअल्स के करियर की पांच सर्वश्रेष्ठ पारियां मौजूद हैं जो आपको जानना चाहिए: #5 वेस्टइंडीज़ का दक्षिण अफ़्रीकी दौरा, 2007 पोर्ट एलिजाबेथ में पहले टेस्ट में 94 और 40 रनों की पारी दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन तेज़ गेंदबाजी आक्रमण के सामने खेली गई ये दो पारियां वाकई में लाजवाब थी। जबकि दूसरी ओर मौजूद थे तेज़ गेंदबाज़ मखाया नतिनी, डेल स्टेन, आंद्रे नेल और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गज गेंदबाज़। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में की गई उनकी इस बल्लेबाज़ी ने टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया था और वो भी उस समय जब पिच बल्लेबाज़ी के बिलकुल अनुकूल नहीं थी। सैम्युल्स की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मेह्माज़ वेस्टइंडीज़ टीम दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हराने में कामयाब हो पाई थी। सैम्युल्स को उनकी इस लाजवाब बल्लेबाजी के लिए इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच का भी पुरस्कार दिया गया था जो उनके करियर में चार चाँद लगता है। #4 भारत-वेस्टइंडीज़ एकदिवसीय सीरीज़, 2002 4 सातवां वनडे – 75 गेंदों में नाबाद 108 रन साल 2002 में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई इस सीरीज़ को कोई भी भारतीय समर्थक भूलना नहीं चाहेगा। भारतीय मैदानों में बल्लेबाज़ी के अनुकूल रखी गई इन पिचों पर रनों की बारिश हो रही थी और दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ खूब रन भी बटोर रहे थे। सीरीज़ के पहले छह मैच में दोनों ही टीमें 3-3 की बराबरी पर थी और सातवां और आख़िरी मैच विजयवाडा में हुआ। ये मैच एक नाटकीय करवट लेता हुआ नज़र आरहा था पर सैमुअल्स के शानदार शतक की बदौलत मेहमान टीम फाइनल जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा करने में सफल हो पाई। सैमुअल्स के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज़ टीम ने भारत के सामने 315 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम मात्र 180 रनों पर ही सिमट गई। #3 वेस्टइंडीज़ का इंग्लैंड दौरा, 2012 3 सीरीज़ की 5 पारियों में बनाये 386 रन जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल आईसीसी द्वारा मैच फिक्सिंग के आरोप में लगाये गए दो साल के प्रतिबंध के बाद 2010 में वापसी करने पर क्रिकेट महारथियों ने इनकी जमकर आलोचनाए की थी। सभी की आलोचनाओं के जवाब में बल्ले से रन बरसा कर सैमुअल्स ने सबका मुह बंद कर दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस पूरी सीरीज़ में सैमुअल्स ने शानदार बल्लेबाजी की और इंग्लिश गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा दिए। इस सीरीज़ में उन्हें पांच पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 386 रन बनाये जिसमें एक महत्वपूर्ण शतक और तीन उपयोगी अर्धशतक भी शामिल था। इसके बाद उन्होंने खुद को एक टेस्ट बल्लेबाज़ के रोप में पूरी तरह साबित किया। इस सीरीज़ को वेस्टइंडीज़ ने जीता और मैन ऑफ़ द सीरीज़ का खिताब सैमुअल्स को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया। #2 आईसीसी वर्ल्ड टी20 2016, भारत 2 फाइनल – इंग्लैंड के विरुद्ध 66 गेंदों में बनाये नाबाद 85 रन आईसीसी वर्ल्ड टी20 में भारत के अलावा सभी की दूसरी पसंदीदा टीम वेस्टइंडीज़ थी। इस टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज़ मौजूद थे जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण की कमर तोड़ने के लिए काफी थे। हालांकि इस क्लासिक फाइनल को कार्लोस ब्रेथवेट की धुंवाधार बल्लेबाजी के लिए भी याद रखा जायेगा जो उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स को छक्के लगाकर किया था। लेकिन रनों का पीछा करते हुए उस मैच में सैमुअल्स की उस लाजवाब पारी को भी कोई क्रिकेट समर्थक चाहकर भी नहीं भुला पायेगा। सैमुअल्स ने बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 66 गेंदों में बेहतरीन 85 रन बना डाले थे जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज़ टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचने में कामयाब हो पाई थी। सैमुअल्स उस पारी में नाबाद रहे थे और टीम को जीत के पार पहुंचाया था, उनकी इस बल्लेबाज़ी की वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का भी पुरस्कार भी दिया गया था। उनकी इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी। #1 आईसीसी वर्ल्ड टी20 2012, श्रीलंका 1 फाइनल – श्रीलंका के विरुद्ध 35 गेंदों में बनाये 78 रन इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान वेस्टइंडीज़ टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था। श्रीलंका के विरुद्ध फाइनल में इस टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट जीतने में कामयाब हो पाई थी। श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने इस मैच में वेस्टइंडीज़ बल्लेबाजों पर शुरू में ही लगाम कस दी थी और दोनों सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल और जॉनसन चार्ल्स को सस्ते में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। खराब हालत में टीम को संभालने आये सैमुअल्स ने ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम को संकट से उभारा। इसके बाद सैमुअल्स ने खुलकर खेलना शुरू किया और छक्कों और चौकों की बारिश करना शुरू कर दिया। अपनी इस पारी में सैमुअल्स ने टूर्नामेंट का सबसे लम्बा छक्का भी लगाया जो 108 मीटर का था। बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी सैमयुल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार ओवरों में मात्र 15 ही रन दिए। सैमुअल्स को उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का भी पुरस्कार दिया गया। इसी के साथ वेस्टइंडीज़ टीम ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम भी कर लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications