फाइनल – श्रीलंका के विरुद्ध 35 गेंदों में बनाये 78 रन इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान वेस्टइंडीज़ टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था। श्रीलंका के विरुद्ध फाइनल में इस टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट जीतने में कामयाब हो पाई थी। श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने इस मैच में वेस्टइंडीज़ बल्लेबाजों पर शुरू में ही लगाम कस दी थी और दोनों सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल और जॉनसन चार्ल्स को सस्ते में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। खराब हालत में टीम को संभालने आये सैमुअल्स ने ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम को संकट से उभारा। इसके बाद सैमुअल्स ने खुलकर खेलना शुरू किया और छक्कों और चौकों की बारिश करना शुरू कर दिया। अपनी इस पारी में सैमुअल्स ने टूर्नामेंट का सबसे लम्बा छक्का भी लगाया जो 108 मीटर का था। बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी सैमयुल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार ओवरों में मात्र 15 ही रन दिए। सैमुअल्स को उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का भी पुरस्कार दिया गया। इसी के साथ वेस्टइंडीज़ टीम ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम भी कर लिया।