जेसन होल्डर, 9.4-2-27-5 बनाम भारत
श्रृंखला में 2-0 से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज तीसरे गेम में भी हारने के कगार पर था। भारत को इस मैच के अंतिम 5 ओवरों में केवल 30 रनों की दरकार थी और इसके 5 विकेट शेष थे। वेस्टइंडीज को श्रृंखला में बने रहने के लिए एक चमत्कार की जरूरत थी और कप्तान होल्डर ने वो कर दिखाया। जेसन होल्डर ने 46वें ओवर की पहले ही डिलीवरी पर स्लाग ओवर विशेषज्ञ हार्दिक पांड्या को एक शानदार यॉर्कर के साथ पवेलियन की राह दिखा दी।
इसके बाद 48 वें ओवर में रवींद्र जडेजा को आउट कर उन्होंने भारत को संकट में डाल दिया। अब भारत को अंतिम 6 गेंदों में 14 रन की जरूरत थी और कोई भी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज क्रीज पर नहीं था। उमेश यादव और मोहम्मद शमी 50 वें ओवर में सिर्फ 3 रन बना पाए और भारत 10 रन से मैच हार गया।
जेसन होल्डर ने इस मैच में 5/27 के आकड़े के साथ अपनी गेंदबाजी समाप्त की, लेकिन उनके अंतिम 16 गेंद देखने वाले थे, जिसमें उन्होंने 11 रन देकर 4 बल्लेबाजों को चलता किया। होल्डर ने इससे पहले भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली को भी पवेलियन की राह दिखाई थी।