गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक का मुजाहिरा किया। 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम हसन अली की तेजी को संभाल नहीं सकी और 219 रन पर ही सिमट गई। हसन अली ने नई गेंद के साथ होप और पावेल को ऑउट कर पाकिस्तान को बेहतरीन शुरूआत दी। इसके बाद पारी के अंत में उन्होंने नर्स, जोसेफ और होल्डर को चलता किया। हसन अली ने इंडीज की इस पारी में 8.5 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट लिए और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने अपने इस स्पेल में स्विंग और यार्कर का बेहतरीन मिश्रण किया।
2017 में पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी की सफलता की एक महत्वपूर्ण कुंजी हसन अली भी हैं। उन्हें इस प्रतियोगिता का मैन ऑफ द सीरीज भी मिला था। हसन 2017 में 18 के औसत से अब तक 34 विकेट ले चुके हैं और पाकिस्तान की हालिया सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।