इसे इस सूची का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन माना जा सकता है क्योंकि यह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आया था। लॉर्ड्स के इस मैदान में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य रखा था, जो कि भारतीय टीम के हालिया रिकॉर्ड और मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के लिए असंभव नहीं था। लेकिन आमिर ने अपने जादूई स्पेल से इसे संभव बना दिया।
अामिर ने पारी की तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान के लिए एक परफेक्ट शुरूआत दी। इसके बाद अामिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 5 और शिखर धवन को 21 रन के निजी स्कोर पर आउट कर स्कोर को 33/3 कर दिया। उनकी तेज स्विंग गेंदबाजी का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अनुभवी युवराज सिंह और एमएस धोनी भी आमिर के गेंदों को सहजता से नहीं खेल पाए। भारत आमिर के दिए गए इन शुरूआती झटकों से कभी भी नहीं उबर पाया और पूरी टीम महज 158 रन पर ऑलआउट हो गई। हसन अली ने भी इस पारी में 3 विकेट लिए।