इस 18 वर्षीय अफगानी लेग स्पिनर ने 2017 में क्रिकेट की दुनिया में तूफान ला दिया है। वह 2017 में एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं और दुनिया भर के लीग में खेलकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है।
ग्रॉस आइलेट में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में राशिद ने हालिया समय के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। राशिद ने वेस्ट इंडीज़ के हर एक बल्लेबाज को अपने लेग स्पिन और गुगली से परेशान किया और 8.4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 7 विकेट झटके।
इस स्पेल में राशिद ने इतनी सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की कि उनके अधिकांश शिकार या तो बोल्ड हुए या एलबीडब्ल्यू। उनके गेंदों की सटीकता और कौशल के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास कोई सुराग नहीं था। उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी को एक झटके में ही समेट दिया और 213 रन का पीछा करने उतरी कैरोबियाई टीम सिर्फ 149 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
मूल लेखक - सुजीत मोहन
अनुवादक और संपादक - सागर