रंगना हेराथ के 5 बेहतरीन मैच विजयी प्रदर्शन

herath1-1470587171-800

क्रिकेट की दुनिया में हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। कई ऐसे मौके आये हैं जब बल्लेबाजों ने अपने दम पर टीम को मैच जिताया है, पर इसमें कोई शक नहीं है कि इस खेल में गेंदबाज़ों की भी उतनी ही भूमिका रही है जिनती की बल्लेबाजों ने निभाई है। बीते कई समय से दुनिया भर की टीमें अपने गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर रही हैं, जिनमें से एक टीम श्रीलंका है। श्रीलंका की तरफ से कई ऐसे गेंदबाज़ आये हैं जिन्हें उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से संन्यास के बाद भी याद किया जाता है, चामिंडा वास, मुथैया मुरलीधरण और लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज़ इस सूची में शामिल हैं। इसी श्रीलंकाई टीम के एक ऐसे मौजूदा गेंदबाज़ हैं जिन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया को हाल में अपने शानदार प्रदर्शन से पानी पिलाया हुआ है, जिसे हम रंगना हेराथ के नाम से जानते हैं। श्रीलंकाई टीम अभी अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है जिसमें वो 2-0 से आगे है, और इस ऑस्ट्रलियाई टीम पर खतरा बनकर मंडरा रहे हैं हेराथ। यहां रंगना हेराथ के 5 मैच विजयी प्रदर्शन हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए: #1 श्रीलंका vs पाकिस्तान, एसएससी, 2014 ये मैच श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयावर्धने का आखिरी टेस्ट मैच था और इसे और भी यादगार बनाया श्रीलंकाई स्पिनर हेराथ ने। मैच दोनों ही टीमों के पक्ष में था और दोनों टीमें इसे जीतने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही थी, पर मैच के चौथे दिन हेराथ के स्पेल ने मैच को श्रीलंका की झोली में डाल दिया। टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी की और अपनी पहली पारी में 320 रन बनाया, जवाब में पकिस्तान ने भी अपनी पहली पारी में 332 रन बना डाले। हेराथ ने पहली पारी में 9 विकेट झटके और दूसरी पारी में पांच विकेट झटक कर मैच में 14 विकटें ली और टीम को मैच में जीत दिलाई। #2 श्रीलंका vs बांग्लादेश, कोलंबो, 2013 herath 2 श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज़ हेराथ ने अपने 35वें जन्मदिन पर बांग्लादेश के विरुद्ध 157 रन देकर 12 विकेट झटके और सीरीज में 1-0 की जीत के साथ खुद को जन्मदिन का तोहफा दिया। इसी दौरान हेराथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किये। पहली पारी में हेराथ ने पांच विकेट झटके और मेहमान को 240 रन पर समेट दिया। इसके बाद श्रीलंका ने बल्लेबाज़ी करते हुए 346 रन बनाये और 106 रन की लीड हासिल कर ली। वहीं दूसरी पारी में हेराथ ने सात विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। मेज़बान के सामने मात्र 160 रनों का लक्ष्य था जिसे श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत लिया। #3 श्रीलंका vs इंग्लैण्ड, गाले, 2012 herath 3 इंग्लिश टीम हमेशा से ही स्पिनरों के खिलाफ जूझती आई है। भले ही गाले की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हुई हो पर इंग्लिश बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाज़ी करना कोई बच्चों का खेल नहीं होता। इंग्लैण्ड और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर 2012 में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 312 रन बनाये, हेराथ के लाजवाब छह विकेट के प्रदर्शन की बदौलत इंग्लिश टीम 193 रन पर सिमट गई। चौथी पारी में इंग्लैण्ड के सामने 364 रन का लक्ष्य था और गाले की पिच को देखते हुए ये लक्ष्य बहुत कठिन था जिसे और भी कठिन कर दिया हेराथ ने। चौथी पारी में हेराथ ने छह विकेट हासिल किये और इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। #4 श्रीलंका vs न्यूज़ीलैंड, गाले, 2012 herath4-1470589807-800 गाले का मैदान हमेशा से ही हेराथ के लिए एक सफल मैदान साबित हुआ है। और इस बार बारी थी कीवी टीम की जिसे इस गेंदबाज़ ने अपनी धुन पर नचाया। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने आई कीवी टीम मात्र 221 रन पर सिमट गई, हेराथ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल की। न्यूज़ीलैंड के 221 के जवाब में श्रीलंका ने 247 रन बनाये। दूसरी पारी में हेराथ ने छह विकेट लेकर कीवीज़ को मात्र 118 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका के सामने 93 रनों का लक्ष्य था जो उन्होंने बिना विकेट खोये हासिल कर लिया। #5 श्रीलंका vs वेस्टइंडीज़, गाले, 2015 herath5-1470589888-800 इस सीरीज में वेस्टइंडीज़ जूझती नज़र आरही थी। हेराथ और इस मैदान का साथ इस सीरीज में भी साफ़ नज़र आया। इस मैच में हेराथ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना पांचवां दस विकेट हॉल पूरा किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ हेराथ ने पांच दस विकेट हॉल की सूची में अब्दुल कादिर और हरभजन सिंह की बराबरी करली। पहली पारी में हेराथ ने छह विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ को 251 रन पर समेट दिया। जवाब में बल्लेबाज़ी करने आई श्रीलंकन टीम ने 484 रन बना डाला। दूसरी पारी में हेराथ ने चार विकेट लेकर अपना दस विकेट पूरा किया और वेस्टइंडीज़ की कमर तोड़ दी और उसे 227 रन पर समेट दिया। श्रीलंका ने इस मैच को पारी और 6 रन से जीत लिया।