हेराथ के पांच ऐसे प्रदर्शन जिसने विरोधी टीम की कमर तोड़ दी
Advertisement
क्रिकेट की दुनिया में हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। कई ऐसे मौके आये हैं जब बल्लेबाजों ने अपने दम पर टीम को मैच जिताया है, पर इसमें कोई शक नहीं है कि इस खेल में गेंदबाज़ों की भी उतनी ही भूमिका रही है जिनती की बल्लेबाजों ने निभाई है।
बीते कई समय से दुनिया भर की टीमें अपने गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर रही हैं, जिनमें से एक टीम श्रीलंका है। श्रीलंका की तरफ से कई ऐसे गेंदबाज़ आये हैं जिन्हें उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से संन्यास के बाद भी याद किया जाता है, चामिंडा वास, मुथैया मुरलीधरण और लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज़ इस सूची में शामिल हैं।
इसी श्रीलंकाई टीम के एक ऐसे मौजूदा गेंदबाज़ हैं जिन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया को हाल में अपने शानदार प्रदर्शन से पानी पिलाया हुआ है, जिसे हम रंगना हेराथ के नाम से जानते हैं। श्रीलंकाई टीम अभी अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है जिसमें वो 2-0 से आगे है, और इस ऑस्ट्रलियाई टीम पर खतरा बनकर मंडरा रहे हैं हेराथ।
यहां रंगना हेराथ के 5 मैच विजयी प्रदर्शन हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए:
#1 श्रीलंका vs पाकिस्तान, एसएससी, 2014
ये मैच श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयावर्धने का आखिरी टेस्ट मैच था और इसे और भी यादगार बनाया श्रीलंकाई स्पिनर हेराथ ने। मैच दोनों ही टीमों के पक्ष में था और दोनों टीमें इसे जीतने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही थी, पर मैच के चौथे दिन हेराथ के स्पेल ने मैच को श्रीलंका की झोली में डाल दिया।
टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी की और अपनी पहली पारी में 320 रन बनाया, जवाब में पकिस्तान ने भी अपनी पहली पारी में 332 रन बना डाले। हेराथ ने पहली पारी में 9 विकेट झटके और दूसरी पारी में पांच विकेट झटक कर मैच में 14 विकटें ली और टीम को मैच में जीत दिलाई।