Ad
इंग्लिश टीम हमेशा से ही स्पिनरों के खिलाफ जूझती आई है। भले ही गाले की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हुई हो पर इंग्लिश बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाज़ी करना कोई बच्चों का खेल नहीं होता। इंग्लैण्ड और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर 2012 में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 312 रन बनाये, हेराथ के लाजवाब छह विकेट के प्रदर्शन की बदौलत इंग्लिश टीम 193 रन पर सिमट गई। चौथी पारी में इंग्लैण्ड के सामने 364 रन का लक्ष्य था और गाले की पिच को देखते हुए ये लक्ष्य बहुत कठिन था जिसे और भी कठिन कर दिया हेराथ ने। चौथी पारी में हेराथ ने छह विकेट हासिल किये और इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
Edited by Staff Editor