Ad
गाले का मैदान हमेशा से ही हेराथ के लिए एक सफल मैदान साबित हुआ है। और इस बार बारी थी कीवी टीम की जिसे इस गेंदबाज़ ने अपनी धुन पर नचाया। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने आई कीवी टीम मात्र 221 रन पर सिमट गई, हेराथ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल की। न्यूज़ीलैंड के 221 के जवाब में श्रीलंका ने 247 रन बनाये। दूसरी पारी में हेराथ ने छह विकेट लेकर कीवीज़ को मात्र 118 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका के सामने 93 रनों का लक्ष्य था जो उन्होंने बिना विकेट खोये हासिल कर लिया।
Edited by Staff Editor