भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांच शानदार पल

1-1474403499-800
#3 शीर्ष पर पहुंचने का संघर्ष, मुम्बई (2009)
dhoni-test-mace-1474403915-800

2000 के दशक में आईसीसी टेस्ट रैंकिंक के आरंभ से ही ऑस्ट्रेलिया ने अगले 8 वर्षों तक अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन कई मैच विनर खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी दमदार नहीं रह गई थी और इस वजह बाकि टीमों को भी आईसीसी रैंकिंग में अपनी जगह बनाने का अवसर मिल गया। हालांकि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष से विस्थापित कर दिया, और जल्द ही भारतीय टीम ने अपने होम ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतकर रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम कर दी। मुम्बई का ब्रेबोर्न स्टेडियम भारत की बादशाहत स्थापित करने का गवाह बना। खुशी मनाते हुए सचिन ने कहा, “ये पल उनके और तमाम भारतीयों के लिए खास है। शीर्ष पर पहुंचकर काफी अच्छा लग रहा है।” अगले 21 महीनों तक भारत शीर्ष पर बना रहा लेकिन इसी के साथ भारत विश्व में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा।