टी-20 जैसे फटाफट क्रिकेट प्रारूप में दो टीमों के बीच काँटे की टक्कर देखने को मिलती है और अक्सर परिणाम मजबूत बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के पक्ष में होता है। लेकिन अगर विरोधी टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज़ हों तो परिणाम बदल भी सकता है। आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा टी -20 टूर्नामेंट माना जाता है, जहां दुनिया भर के खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए खेलकर गौरव प्राप्त करते हैं। इस लेख में हम आईपीएल के इतिहास में पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा डॉट गेंदें की हैं: रविचंद्रन अश्विन भारत के जादुई ऑफ स्पिनर आर अश्विन इस सूची में 5 वें स्थान पर हैं। अश्विन ने कुल 125 मैचों में 432.2 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 968 डॉट गेंदें की हैं। इसके अलावा उनकी इकोनॉमी रेट भी अच्छी रही है और उन्होंने 6.73 की किफायती इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं, जो कि टी -20 क्रिकेट और विशेष रूप से आईपीएल के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन कहा जा सकता है। पियूष चावला फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला ने आईपीएल में 144 मैचों में कुल 476.1 ओवरों की गेंदबाज़ी की है आईपीएल के इतिहास में उन्होंने 1,020 डॉट गेंदें की हैं। उन्होंने आईपीएल में 7.71 की अच्छी इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। पिछले कुछ वर्षों से वह आईपीएल में केकेआर का एक अभिन्न अंग रहे हैं और उन्होंने आईपीएल में कुल 140 विकेट अपने नाम किये हैं। अमित मिश्रा इस सूची में नंबर 3 पर, अमित मिश्रा ने आईपीएल इतिहास में कुल 136 मैच खेले हैं और 476.5 ओवरों की गेंदबाज़ी की है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 136 मैचों खेले हैं, जिसमें 1,027 डॉट गेंद शामिल हैं। आईपीएल में उनकी 7.3 9 की अच्छी इकोनॉमी रेट है। अमित मिश्रा कुछ समय से दिल्ली का हिस्सा रहा है। उन्होंने आखिरी बार 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में अपना अंतिम टी 20 खेला था। प्रवीण कुमार आईपीएल के पिछले संस्करण में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व करने वाले दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 119 मैचों में शिरकत की है और कुल 420.4 ओवरों की गेंदबाज़ी की है। प्रवीण के नाम आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे ज़्यादा डॉट गेंदे करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कुल 1,075 डॉट गेंदें की हैं। किसी समय भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभालने वाले मध्यम तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आपको बता दें प्रवीण ने अपना आखिरी वनडे मैच 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जबकि अपना आखिरी टी-20 भी उसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस साल की आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया था। हरभजन सिंह आईपीएल 2018 में ख़िताब जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर हरभजन सिंह ने 2008 के आईपीएल सीज़न से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियन को तीन आईपीएल ख़िताब जिताने में उन्होंने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 149 मैचों में कुल 516.2 ओवरों की गेंदबाजी की और इनमें 1,128 डॉट गेंदों के साथ वह इस सूची में पहले स्थान पर हैं। लेखक : सागर नरेश अनुवादक: आशीष कुमार