आईपीएल के पिछले संस्करण में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व करने वाले दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 119 मैचों में शिरकत की है और कुल 420.4 ओवरों की गेंदबाज़ी की है। प्रवीण के नाम आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे ज़्यादा डॉट गेंदे करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कुल 1,075 डॉट गेंदें की हैं। किसी समय भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभालने वाले मध्यम तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आपको बता दें प्रवीण ने अपना आखिरी वनडे मैच 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जबकि अपना आखिरी टी-20 भी उसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस साल की आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया था।