टी20 क्रिकेट में सबसे इकॉनोमिकल 5 विकेट हॉल

टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। टी20 के खेल में यह अपेक्षा की जाती है कि बल्लेबाज जितना घातक खेल दिखाएगा, मैच में उतना ही ज्यादा रोमांच पैदा किया जा सकेगा। टी20 क्रिकेट का प्रारूप पूरी तरह से चौकों और छक्कों पर ही निर्भर करता है लेकिन अगर टी20 प्रारूप में गेंदबाज रन न देकर विकेट चटकाए तो यह किसी आश्चर्य से कम नहीं लगता है।

टी20 क्रिकेट में गेंदबाज के जरिए विकेट हासिल करना आसान काम नहीं होता है। अगर टी20 मैच में कोई गेंदबाज पांच विकेट हासिल कर लेता है तो इसे गेंदबाज की यादगार उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है। वहीं, अगर एक गेंदबाज पांच विकेट से आगे बढ़ता है और बहुत कम रन देता है तो यह काफी असाधारण माना जाता है।

आइए यहां जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर धावा बोल दिया और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टी20 क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट हासिल किए।

#4 उमर गुल (दो बार) 2.57 और 2 रन प्रति ओवर

youtube-cover

उमर गुल पाकिस्तान के धारदार गेंदबाजों में से एक थे। साल 2007 और 2009 के बीच टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके गेंदों से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े सामने आए।

साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में उमर गुल की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। ओवल में खेले गए इस टी20 मुकाबले में उमर गुल ने 3 ओवर गेंदबाजी कर 6 रन दिए और पांच विकेट अपने नाम किए।

इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से पांच विकेट के कारनामे को दोहरा दिया और इस बार न केवल उन्होंने इसे दोहराया बल्कि टी20 में उमर गुल दो बार पांच विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए। उमर गुल ने दूसरी बार साल 2013 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2.2 ओवरों में 5-6 के आंकड़े को हासिल किया।

#3 अजंता मेंडिस, 4-2-8-6 प्रति ओवर 2 रन से

youtube-cover

श्रीलंकाई खिलाड़ी अजंता मेंडिस विश्व क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में अजंता मेंडिस काफी सफल गेंदबाज के तौर पर सामने आए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अजंता मेंडिस ऐसे एक मात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने दो बार टी20 मैचों में सिक्स विकेट हॉ़ल हासिल करने का कारनामा करके दिखाया है।

अजंता मेंडिस का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 6/8 का है। यह उन्होंने साल 2012 में टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। अपनी गेंदबाजी के दम पर अजंता मेंडिस ने श्रीलंका को इस मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

#2 राशिद ख़ान, 2-1-3-5 प्रति ओवर 1.5 रन

youtube-cover

इस वक्त अगर किसी गेंदबाज का जलवा है तो क्रिकेट प्रेमियों के जहन में सिर्फ एक ही नाम आएगा और वो होगा राशिद खान का। अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपनी छोटी-सी उम्र में ही विश्व क्रिकेट में तहलका मचा कर रख दिया। बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी राशिद खान के आगे पानी कम नजर आता है। अपनी लाजवाब गेंदबाजी के कारण राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट को भी सुर्खियों में ला खड़ा किया है।

अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान आज दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र हैं और विभिन्न टी20 लीग का भी हिस्सा बन रहे हैं। वहीं आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान टी20 में नंबर 1 तो एकदिवसीय में नंबर 2 के पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए हैं।

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा जिम्बाब्वे के खिलाफ आया। जब उन्होंने साल 2017 में ग्रेटर नोएडा में अपने 2 ओवरों में 5/3 के असाधारण आंकड़े को हासिल करने में सफलता हासिल की।

अपनी गेंदबाजी में विविधताएं लाने के कारण बल्लेबाजों के आगे राशिद खान एक कठिन गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं राशिद खान अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए अपने कप्तान के लिए काफी भरोसेमंद साबित हो रहे हैं। राशिद खान का करियर अभी शुरू हुआ है, ऐसे में भविष्य में भी राशिद खान की और बेहतरीन गेंदबाजी के नजारे देखे जा सकेंगे।

#1 रंगना हेराथ, 3.3-2-3-5 प्रति ओवर 0.85 रन पर

youtube-cover

इसमें कोई शक नहीं है कि रंगना हेराथ श्रीलंका के एक शानदार खिलाड़ी थे। अपने चौंकाने वाले खेल से वो अक्सर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया करते थे। अपने क्रिकेट करियर में रंगना हेराथ ने कई शानदार पारियों को अंजाम दिया है। अपनी गेंदबाजी के दम पर रंगना हेराथ ने क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में 500 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

क्रिकेट के खेल में कई बार रंगना हेराथ अपनी गेंदबाजी के दम पर मैच को एक तरफा बनाने देने में सफल साबित हुए हैं। टी20 प्रारूप में भी रंगना हेराथ की काफी शानदार गेंदबाजी देखी गई है। टी20 में उनकी सटीक गेंदबाजी साल 2014 में देखी गई।

साल 2014 में खेले गए टी20 विश्व कप में चिट्टागोंग में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले के मुख्य आकर्षण रंगना हेराथ रहे थे। उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल हासिल किया था। खास बात यह रही की साल 2014 का टी20 विश्व कप श्रीलंकाई टीम ने अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी।

लेखक: सिद्धार्थ सिद्धू

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications