#3 अजंता मेंडिस, 4-2-8-6 प्रति ओवर 2 रन से
श्रीलंकाई खिलाड़ी अजंता मेंडिस विश्व क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में अजंता मेंडिस काफी सफल गेंदबाज के तौर पर सामने आए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अजंता मेंडिस ऐसे एक मात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने दो बार टी20 मैचों में सिक्स विकेट हॉ़ल हासिल करने का कारनामा करके दिखाया है।
अजंता मेंडिस का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 6/8 का है। यह उन्होंने साल 2012 में टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। अपनी गेंदबाजी के दम पर अजंता मेंडिस ने श्रीलंका को इस मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
Edited by Staff Editor