टी20 क्रिकेट में सबसे इकॉनोमिकल 5 विकेट हॉल

#2 राशिद ख़ान, 2-1-3-5 प्रति ओवर 1.5 रन

youtube-cover

इस वक्त अगर किसी गेंदबाज का जलवा है तो क्रिकेट प्रेमियों के जहन में सिर्फ एक ही नाम आएगा और वो होगा राशिद खान का। अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपनी छोटी-सी उम्र में ही विश्व क्रिकेट में तहलका मचा कर रख दिया। बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी राशिद खान के आगे पानी कम नजर आता है। अपनी लाजवाब गेंदबाजी के कारण राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट को भी सुर्खियों में ला खड़ा किया है।

अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान आज दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र हैं और विभिन्न टी20 लीग का भी हिस्सा बन रहे हैं। वहीं आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान टी20 में नंबर 1 तो एकदिवसीय में नंबर 2 के पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए हैं।

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा जिम्बाब्वे के खिलाफ आया। जब उन्होंने साल 2017 में ग्रेटर नोएडा में अपने 2 ओवरों में 5/3 के असाधारण आंकड़े को हासिल करने में सफलता हासिल की।

अपनी गेंदबाजी में विविधताएं लाने के कारण बल्लेबाजों के आगे राशिद खान एक कठिन गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं राशिद खान अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए अपने कप्तान के लिए काफी भरोसेमंद साबित हो रहे हैं। राशिद खान का करियर अभी शुरू हुआ है, ऐसे में भविष्य में भी राशिद खान की और बेहतरीन गेंदबाजी के नजारे देखे जा सकेंगे।