#1 रंगना हेराथ, 3.3-2-3-5 प्रति ओवर 0.85 रन पर
इसमें कोई शक नहीं है कि रंगना हेराथ श्रीलंका के एक शानदार खिलाड़ी थे। अपने चौंकाने वाले खेल से वो अक्सर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया करते थे। अपने क्रिकेट करियर में रंगना हेराथ ने कई शानदार पारियों को अंजाम दिया है। अपनी गेंदबाजी के दम पर रंगना हेराथ ने क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में 500 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
क्रिकेट के खेल में कई बार रंगना हेराथ अपनी गेंदबाजी के दम पर मैच को एक तरफा बनाने देने में सफल साबित हुए हैं। टी20 प्रारूप में भी रंगना हेराथ की काफी शानदार गेंदबाजी देखी गई है। टी20 में उनकी सटीक गेंदबाजी साल 2014 में देखी गई।
साल 2014 में खेले गए टी20 विश्व कप में चिट्टागोंग में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले के मुख्य आकर्षण रंगना हेराथ रहे थे। उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल हासिल किया था। खास बात यह रही की साल 2014 का टी20 विश्व कप श्रीलंकाई टीम ने अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी।
लेखक: सिद्धार्थ सिद्धू
अनुवादक: हिमांशु कोठारी