#2 कुलदीप यादव
क्रिकेट की दुनिया में एक और सितारे का उदय हो चूका है। वो सितारा कोई और नहीं बल्कि कुलदीप यादव है। वे इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक इस साल 19 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 45 विकेट हैं।। कुलदीप यादव बहुत ही कम समय में अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं। वर्त्तमान में वो एकदिवसीय और टी-20 में टीम इंडिया के सबसे पसंदीदा स्पिनर हैं। कभी कभार उन्हें टेस्ट में भी खेलने का मौका मिल जाता है। अगले साल विश्व कप होने वाला है और इस बात में कोई शक नहीं है की कुलदीप यादव टीम के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हथियार साबित होने वाले हैं।
#1 राशिद खान
इस साल एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का नाम अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान के नाम है। इस जादुई गेंदबाज ने इस साल बीस मैचों में कुल 48 विकेट लिए हैं। इतने शानदार आंकड़े शायद ही कभी देखने को मिलते हैं। राशिद खान एक ऐसे देश से आते हैं जहां क्रिकेट की मुलभुत सुविधाओं की काफी कमी है। बावजूद इसके वो कमाल की गेंदबाजी करते हैं। इस समय वो दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं। उनकी गेंदों को खेलने में अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राशिद खान इस समय क्रिकेट जगत में एक बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। वो ना सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं।