Ad
भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप का मुख्य स्तंभ रहे, द्रविड़ यकीनन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले एक आखिरी क्लासिकल बल्लेबाज रहे। 'दीवार' के रूप में मशहूर द्रविड़ ने मैच के दौरान हमेशा बल्लेबाजी लाइन-अप को बांध कर रखने का काम किया, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने उनके सामने अपना खेल खेला। उनके अचूक डिफेन्स और सरासर कड़ी मेहनती खेल के लिए प्रसिद्ध द्रविड़ टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में 10000 रन बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय थे। उन्हें भले ही एक आयामी क्रिकेटर के रूप में माना गया हो, लेकिन द्रविड़ में ,जब चाहते थे तब मैदान के चारों ओर गेंद को पहुंचा सकते थे। मैच: 94 | पारी: 166 | रन: 7690 | औसत: 53.03 | शतक: 21 | अर्द्धशतक: 36
Edited by Staff Editor