वेस्ट इंडीज टीम 70 से 90 के दशक तक हमेशा ही विरोधी टीमों के लिए प्रतिस्पर्धी और खतरनाक साबित हुई है। फायर इन द बेबीलोन किताब पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो वेस्ट इंडीज टीम के उदय और उसके प्रभावपन को चिन्हित करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वेस्ट इंडीज ने 20वीं सदी के अंत तक विश्व क्रिकेट पर राज किया और इसी बीच लगातार 15 टेस्ट सीरीज पर फतह हासिल की। इस फिल्म के लिए वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों माइकल होल्डिंग, कॉलिन क्राफ्ट, एंडी रोबर्ट्स, जोएल गार्नर, और क्लाइव लॉयड ने अपनी आवाज दी है। सभी ने बताया कि कैसे विपरीत परिस्थितियों और जातिवाद से लड़ते हुए उन्होंने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवाया। फिल्म में यह दिखाया गया है कि एक तेज और लंबे गेंदबाजों का ग्रुप एक अच्छे कप्तान की निगरानी में सफलता हासिल करता है। इस फिल्म के माध्यम से यह बताया गया है कि जिस तरह से वे खेले और एक यूनिट की तरह रहे, साफ दर्शाता है कि वे अपने काम को लेकर कितना गंभीर हैं।