क्रिकेट पर आधारित 5 देखने लायक शॉर्ट फ़िल्में

1
हाउजेट- केरी पैकर वॉर (2012)
5

इस डॉक्यूमेंट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जब यह 2012 में पहली बार सुर्खियों में आई। यह फिल्म 1970 में मीडिया टायकून कैरी पैकर द्वारा प्रस्तावित प्रसिद्ध वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज पर आधारित है। कैरी पैकर ने ऑस्ट्रेलिया में कुछ खेलों के प्रसारण अधिकार छोड़ने के बाद पैसा कमाने के लिए वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट का प्रस्ताव लाए। उन्होंने सितारों से सजी एक ऑस्टेलिया की टीम बनाई जो दूसरे टूर्नामेंट में शिरकत करती। उनका यह प्रस्ताव समूचे क्रिकेट जगत के लिए क्रांतिकारी साबित हुआ। आज भी उनका प्रस्ताव अमल में लाया जाता है। किताब "क्रिकेट वॉर" पर आधारित हाओजेट रिलीज के कुछ दिनों बाद ही प्रसिद्ध हो गयी थी। इसकी लिए फिल्म में अभिनय करने के लिए होनहार एक्टरों को बुलाया गया था जो वास्तविक सीरीज में मौजूद थे। उस समय तकनीकी में काफी सुधार हो गया था। क्रिकेट में आई आधुनिकता का श्रेय कैरी पैकर को दिया जाता है। उन्होंने कैसे इसको मुमकिन बनाया, इसका विवरण फिल्म के दो एपिसोड में दिया गया है। लेखक: प्रसेन मौदगल अनुवादक: मोहन कुमार