क्रिकेट इतिहास के टॉप 5 रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज़ों पर एक नज़र

Enter caption

#4 सक़लैन मुश्ताक़

Ad
Enter caption

सक़लैन मुश्ताक़ अपने ‘दूसरा’ के लिए जाने जाते थे। 1990 के दशक में अपने सबसे बेहतरीन फ़ॉर्म में थे। मुश्ताक ने वनडे में सबसे तेज़ 150, 200 और 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। लाहौर में जन्मे इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान की तरफ़ से 49 टेस्ट मैच में 208 विकेट लिए हैं।

Ad

इसके अलावा 169 वनडे मैच में उन्होंने 288 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.29 और औसत 21.79 थे। 194 प्रथम श्रेणी मैच में मुश्ताक ने 833 विकेट हासिल किए थे। पाक टीम में शोएब मलिक के आगमन से सक़लैन की अहमयित कम होती गई।


#3 बीएस चंद्रशेखर

Enter caption

भगवत सुब्रमण्या चंद्रशेखर भारत के नामी क्रिकेटर्स में से एक हैं। मैसूर में जन्मे इस खिलाड़ी ने 58 टेस्ट मैच में 29.74 की औसत से 242 विकेट हासिल किए हैं। वो समतल पिच पर अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते थे और मध्यम गति से गेंद फेंकते थे। चंद्रशेखर बचपन में पोलियो का शिकार हो गए थे, लेकिन उनके सपनों के बीच ये बीमारी नहीं आ पाई। जिस तरह की गेंद वो फेंकते थे वो बल्लेबाज़ों को चौंका देती थी।

वो लेग ब्रेक, गुगली और मीडियम पेस गेंद करते थे। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 104 रन देकर 12 विकेट हासिल किए थे, जिसकी बदौलत टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट मैच जीतने का मौका मिला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 242 विकेट लिए हैं और महज़ 167 रन बनाए हैं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications