क्रिकेट इतिहास के टॉप 5 रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज़ों पर एक नज़र

Enter caption

#2 सईद अजमल

Ad
Enter caption

सईद अजमल पाक टीम की तरफ़ से तीनों फ़ॉर्मेट में खेलते थे। अपने जानलेवा ‘दूसरा’ के लिए मश्हूर थे। उनकी गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ पनाह मांगते थे। वो अलग-अलग तरह की गेंद फेंककर बल्लेबाज़ों को चकमा देते थे। 2009 की आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में वो दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने 35 टेस्ट में 178 विकेट, 113 वनडे में 184 विकेट और 64 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 85 विकेट हासिल किए हैं।

Ad

सुनील नारेन

Enter caption

सुनील नारेन इस लिस्ट में एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज भी क्रिकेट की दुनिया में सक्रिय हैं। त्रिनिदाद के इस गेंदबाज़ ने 6 टेस्ट में 21 विकेट, 65 वनडे में 92 विकेट और 48 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 विकेट हासिल किए हैं। आजकल वो बल्लेबाज़ी में भी धमाल मचा रहे हैं। पिछले 16 आईपीएल मैच में उन्होने 357 रन बनाए हैं, इसके अलावा कुल 98 आईपीएल मैच में उन्होंने 112 विकेट लिए हैं।

Ad

ऐसे खिलाड़ी जो इस लिस्ट में नहीं हैं लेकिन उनका नाम लेना ज़रूरी है

जैक इवर्सन – ये मेलबर्न के स्पिन गेंदबाज़ थे और कैरम बॉल फेंकने में माहिर थे, उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 21 विकेट हासिल किए थे।

सोन्नी रामाधिन – ये वेस्टइंडीज़ के नामी ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ थे, उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 43 मैच में 158 विकेट लिए थे।

बर्नार्ड बॉसांकेट को गुगली का जनक कहा जाता है। उन्होंने 7 टेस्ट मैच में 25 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 38.8 और औसत 24.16 थे। उन्हें काफ़ी कम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला।

एलिस एडगर अकांग और थॉमस रॉबर्ट मैक्किबिन भी क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज़ रहे हैं जिनका नाम यहां लेना ज़रूरी है।

लेखक- अभिषेक अरोड़ा

अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications