2008 में शुरूआत के बाद से, इंडियन प्रीमियर लीग, तेज़ी से दुनिया के सबसे बड़े और सबसे मनोरंजक घरेलू टी -20 लीग में से एक बन गई है। लोकप्रियता के अलावा इस खेल में दर्शकों के लिए इतना कुछ होता है, जो उनकी सांसें तक रोक देता है। कई बार खिलाड़ियों का हैरतअंगेज़ प्रदर्शन दर्शकों के बीच ग़ज़ब का रोमांच पैदा कर देता है, तो कई बार हारती हुई टीम किसी खिलाड़ी के ज़ोरदार प्रदर्शन के बाद जीत जाती है।
यहां पर भी हम कुछ ऐसी ही रोमांचक पारियों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने कुछ वक़्त के लिए खेल का रुख़ तो बदल दिया और लगने लगा कि टीम जीत ही जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 यादगार पारियों के बारे में:
# 5 हरभजन सिंह (24 गेंदों में 64 रन, मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स-XI पंजाब)
1 / 5
NEXT
Published 08 Apr 2018, 07:30 IST