पांच दशकों से चले आ रहे एकदिवसीय क्रिकेट में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी आए और कई गए लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिख दिया और विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। इन खिलाड़ियों में कई ऐसे शानदार बल्लेबाज भी रहे, जिनके टीम में होने मात्र से ही टीम की जीत पक्की नजर आती थी। एकदिवसीय मैचों में कई बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने चेज़ करते हुए मैच में टीम की जीत पक्की करने के लिए हर संभव प्रयास किया और सफलता हासिल की। आइए जानते हैं एकदिवसीय मैचों के ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए:
#5 जैक कैलिस- 8036 रन
अपने समय के विश्व क्रिकेट में शानदार ऑलराउंडर रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जैक कैलिस एक बार जब क्रीज पर जम जाते थे तो उनको आउट कर पाना बेहद ही मुश्किल साबित होता था। अपने एकदिवसीय करियर में बनाए गए रनों में जैक कैलिस ने ज्यादातर रन ऐसे मैच में बनाए हैं जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। अपने करियर में जैक कैलिस ने 11579 रन बनाए हैं, इनमें से जैक कैलिस ने 8036 रन (69.4%) ऐसे मैचों में बनाए हैं जिनमें टीम को जीत हासिल हुई। इतने रनों के लिए उन्होंने 198 पारियां खेली हैं जिसमें उनकी औसत 51.18 की रही है। इसमें से 5399 रन उनके बल्ले से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। जीते हुए एकदिवसीय मैचों में नंबर तीन पर बनाए गए इतने रनों के मामले में जैक कैलिस तीसरे पायदान पर आते हैं। अपने करियर में जैक कैलिस के बनाए गए शतकों में से ज्यादातर शतक ऐसे मैचों में निकले हैं जिसमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। उन्होंने अपने करियर में 17 शतक लगाए हैं जिनमें से 13 शतक वाले मैचों में उनकी टीम को जीत हासिल हुई है। जैक कैलिस का सर्वाधिक स्कोर 139 रहा है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ 2004 में आया था। उनके जरिए आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में लगाए गए दो शतकों के बदौलत उनकी टीम को जीत हासिल हुई है।
#4 कुमार संगकारा- 8301 रन
श्रीलंका के शानदार खिलाड़ियों में से एक कुमार संगकारा अपनी शानदार बल्लेबाज के लिए जाने जाते हैं। कुमार संगकारा टीम में विकेटकीपर/बल्लेबाज की भूमिका निभाते थे। श्रीलंका के महानतम क्रिकेटर्स में से एक कुमार संगकारा ने अपने एकदिवसीय मैचों में 14234 रन बनाए हैं। इनमें से 8301 रन (58.3%) उन्होंने ऐसे मैचों में बनाए हैं जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। इतने रन उन्होंने 201 पारियां खेलकर बनाए हैं। जिनमें उनकी औसत 48.54 की रही है। कुमार संगकारा के जरिए एकदिवसीय मैचों में बनाए गए रनों की एक खास बात ये भी है कि विकेटकीपर/बल्लेबाज के रूप में कुमार संगकारा ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें से 5604 रन उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर किए हैं। जीते हुए एकदिवसीय मैचों में नंबर तीन पर बनाए गए इतने रनों के मामले में कुमार संगकारा दूसरे पायदान पर आते हैं। अपने करियर में कुमार ने 25 शतक लगाए हैं जिनमें से 18 शतक उन्होंने ऐसे मैचों में लगाए हैं जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। एकदिवसीय मैचों में कुमार का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 169 रन है। आईसीसी के एकदिवसीय टूर्नामेंट में कुमार ने 6 शतक लगाए हैं जिनमें से 5 शतक वाले मैचों में उनकी टीम को जीत हासिल हुई है। इनमें से 3 शतक उन्होंने 2015 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप में लगाए थे।
#3 सनथ जयसूर्या- 8873 रन
श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या जीते हुए एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सनथ जयसूर्या अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण विश्व क्रिकेट में पहचाने जाते हैं। अपने एकदिवसीय करियर में सनथ जयसूर्या ने 13340 रन बनाए हैं, जिसमें से उन्होंने 8873 रन (66.08%) ऐसे मैचों में बनाए हैं जिसमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। इनमें उनकी औसत 41.26 और स्ट्राइक रेट 96.58 की रही। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सनथ जयसूर्या ने 8628 रन बनाए हैं। जीते हुए मैचों में ओपनर के तौर पर बनाए गए इतने रनों के मामले में सनथ जयसूर्या दूसरे पायदान पर हैं। गेंदबाजों के लिए खौफ की तरह क्रीज पर बल्लेबाजी करने वाले सनथ जयसूर्या ने अपने करियर में 28 शतक लगाए हैं जिनमें से 24 शतक उन्होंने जीते हुए मैचों में लगाए हैं। एकदिवसीय करियर में सनथ जयसूर्या का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 189 रन रहा है जो कि उन्होंने साल 2000 में भारत के खिलाफ शारजाह में आया था। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में सनथ जयसूर्या के जरिए बनाए गए चारों शतक में टीम को जीत हासिल हुई है।
#2 रिकी पॉन्टिंग- 10726 रन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग जितने अच्छे कप्तान थे उनसे कहीं ज्यादा अच्छे बल्लेबाज थे। किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के जरिए जीते हुए एकदिवसीय मैचों में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के मामले में रिकी पॉन्टिंग सबसे टॉप पर हैं। रिकी पॉन्टिंग मैदान पर जमकर विरोधी गेंदबाजों की खबर लेते थे। क्रिकेट इतिहास में शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे पंटर ने अपने करियर में एकदिवसीय मैचों में 13704 रन बनाए हैं, जिसमें से 254 पारियों में 10726 रन (78.27%) उन्होंने ऐसे मैचों में बनाए हैं जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। इस दौरान उनकी औसत 49.20 की रही। इसके साथ ही जीते हुए एकदिवसीय मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन स्कोर करने के मामले में भी रिकी पॉन्टिंग सबसे आगे हैं। उन्होंने जीते हुए मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10051 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में 30 शतक लगाने वाले रिकी पॉन्टिंग के बल्ले से निकले 25 शतकों में उनकी टीम को जीत हासिल हुई है। हालांकि पंटर के जरिए बनाए गए अपने करियर के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले मैच में उनकी टीम को जीत हासिल नहीं हुई थी। इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट में रिकी पॉन्टिंग ने 6 शतक लगाए हैं जिनमें से 4 शतक लगाने पर उनकी टीम को जीत हासिल हुई है। इसके साथ ही इसमें साल 2003 के विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ बनाए गए उनके 140 रन भी शामिल हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर- 11157 रन
किसी रिकॉर्ड की बात हो और उसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जिक्र न हो ऐसा मुमकिन नहीं है। एकदिवसीय मैचों में सचिन तेंदुलकर ने जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। दुनिया के महान बल्लबाजों में शुमार और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। एकदिवसीय मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 11157 (60.55%) रन ऐसे मैचों में बनाए हैं, जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। इसमें एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर ने 231 पारियां खेलकर 9414 रन बनाए हैं। एक ओपनर के तौर पर जीते हुए मैचों में बनाए गए ये रन सबसे ज्यादा है। इसमें उनकी औसत 56.63 रही। एकदिवसीय मैचों में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 49 शतक बनाए हैं। इसमें से 33 शतक उन्होंने ऐसे मैचों में बनाए, जिनमें टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। इतने शतक जीते हुए मैचों में बनाना उन लोगों के मुंह पर तमाचे के समान है जो कहते थे 'सचिन के शतक बनाने से भारत हार जाता है'। सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 200 रन रहा है जो कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के मैदान पर बनाया था। सचिन तेंदुलकर ऐसे पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में 200 रन बनाए थे। आईसीसी के एकदिवसीय टूर्नामेंट में सचिन ने 7 शतक लगाए, जिसमें से 4 मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है। लेखक: नीलाभ्रा रॉव अनुवादक: हिमांशु कोठारी