श्रीलंका के शानदार खिलाड़ियों में से एक कुमार संगकारा अपनी शानदार बल्लेबाज के लिए जाने जाते हैं। कुमार संगकारा टीम में विकेटकीपर/बल्लेबाज की भूमिका निभाते थे। श्रीलंका के महानतम क्रिकेटर्स में से एक कुमार संगकारा ने अपने एकदिवसीय मैचों में 14234 रन बनाए हैं। इनमें से 8301 रन (58.3%) उन्होंने ऐसे मैचों में बनाए हैं जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। इतने रन उन्होंने 201 पारियां खेलकर बनाए हैं। जिनमें उनकी औसत 48.54 की रही है। कुमार संगकारा के जरिए एकदिवसीय मैचों में बनाए गए रनों की एक खास बात ये भी है कि विकेटकीपर/बल्लेबाज के रूप में कुमार संगकारा ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें से 5604 रन उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर किए हैं। जीते हुए एकदिवसीय मैचों में नंबर तीन पर बनाए गए इतने रनों के मामले में कुमार संगकारा दूसरे पायदान पर आते हैं। अपने करियर में कुमार ने 25 शतक लगाए हैं जिनमें से 18 शतक उन्होंने ऐसे मैचों में लगाए हैं जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। एकदिवसीय मैचों में कुमार का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 169 रन है। आईसीसी के एकदिवसीय टूर्नामेंट में कुमार ने 6 शतक लगाए हैं जिनमें से 5 शतक वाले मैचों में उनकी टीम को जीत हासिल हुई है। इनमें से 3 शतक उन्होंने 2015 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप में लगाए थे।