वनडे क्रिकेट इतिहास में जीते हुए मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़

KALLIS
#3 सनथ जयसूर्या- 8873 रन
SANATH

श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या जीते हुए एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सनथ जयसूर्या अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण विश्व क्रिकेट में पहचाने जाते हैं। अपने एकदिवसीय करियर में सनथ जयसूर्या ने 13340 रन बनाए हैं, जिसमें से उन्होंने 8873 रन (66.08%) ऐसे मैचों में बनाए हैं जिसमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। इनमें उनकी औसत 41.26 और स्ट्राइक रेट 96.58 की रही। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सनथ जयसूर्या ने 8628 रन बनाए हैं। जीते हुए मैचों में ओपनर के तौर पर बनाए गए इतने रनों के मामले में सनथ जयसूर्या दूसरे पायदान पर हैं। गेंदबाजों के लिए खौफ की तरह क्रीज पर बल्लेबाजी करने वाले सनथ जयसूर्या ने अपने करियर में 28 शतक लगाए हैं जिनमें से 24 शतक उन्होंने जीते हुए मैचों में लगाए हैं। एकदिवसीय करियर में सनथ जयसूर्या का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 189 रन रहा है जो कि उन्होंने साल 2000 में भारत के खिलाफ शारजाह में आया था। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में सनथ जयसूर्या के जरिए बनाए गए चारों शतक में टीम को जीत हासिल हुई है।