वनडे क्रिकेट इतिहास में जीते हुए मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़

KALLIS

#2 रिकी पॉन्टिंग- 10726 रन

PONTING

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग जितने अच्छे कप्तान थे उनसे कहीं ज्यादा अच्छे बल्लेबाज थे। किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के जरिए जीते हुए एकदिवसीय मैचों में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के मामले में रिकी पॉन्टिंग सबसे टॉप पर हैं। रिकी पॉन्टिंग मैदान पर जमकर विरोधी गेंदबाजों की खबर लेते थे। क्रिकेट इतिहास में शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे पंटर ने अपने करियर में एकदिवसीय मैचों में 13704 रन बनाए हैं, जिसमें से 254 पारियों में 10726 रन (78.27%) उन्होंने ऐसे मैचों में बनाए हैं जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। इस दौरान उनकी औसत 49.20 की रही। इसके साथ ही जीते हुए एकदिवसीय मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन स्कोर करने के मामले में भी रिकी पॉन्टिंग सबसे आगे हैं। उन्होंने जीते हुए मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10051 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में 30 शतक लगाने वाले रिकी पॉन्टिंग के बल्ले से निकले 25 शतकों में उनकी टीम को जीत हासिल हुई है। हालांकि पंटर के जरिए बनाए गए अपने करियर के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले मैच में उनकी टीम को जीत हासिल नहीं हुई थी। इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट में रिकी पॉन्टिंग ने 6 शतक लगाए हैं जिनमें से 4 शतक लगाने पर उनकी टीम को जीत हासिल हुई है। इसके साथ ही इसमें साल 2003 के विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ बनाए गए उनके 140 रन भी शामिल हैं।

App download animated image Get the free App now