
किसी रिकॉर्ड की बात हो और उसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जिक्र न हो ऐसा मुमकिन नहीं है। एकदिवसीय मैचों में सचिन तेंदुलकर ने जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। दुनिया के महान बल्लबाजों में शुमार और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। एकदिवसीय मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 11157 (60.55%) रन ऐसे मैचों में बनाए हैं, जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। इसमें एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर ने 231 पारियां खेलकर 9414 रन बनाए हैं। एक ओपनर के तौर पर जीते हुए मैचों में बनाए गए ये रन सबसे ज्यादा है। इसमें उनकी औसत 56.63 रही। एकदिवसीय मैचों में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 49 शतक बनाए हैं। इसमें से 33 शतक उन्होंने ऐसे मैचों में बनाए, जिनमें टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। इतने शतक जीते हुए मैचों में बनाना उन लोगों के मुंह पर तमाचे के समान है जो कहते थे 'सचिन के शतक बनाने से भारत हार जाता है'। सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 200 रन रहा है जो कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के मैदान पर बनाया था। सचिन तेंदुलकर ऐसे पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में 200 रन बनाए थे। आईसीसी के एकदिवसीय टूर्नामेंट में सचिन ने 7 शतक लगाए, जिसमें से 4 मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है। लेखक: नीलाभ्रा रॉव अनुवादक: हिमांशु कोठारी