हैंसी क्रोनिए: 73.7%
संभवतः एकमात्र खिलाड़ी, जिसे एक खिलाड़ी से ज्यादा कप्तान के रूप में याद किया जाता है, हैंसी क्रोनिए वह व्यक्ति थे जो 90 के दशक के मध्य से दक्षिण अफ्रीकी टीम को क्रिकेट की दुनिया में प्रभुत्व को सुनिश्चित किया था। दक्षिण अफ्रीका और विश्व क्रिकेट में उनका ऐसा कद था, कि जब उन्होंने मैच फिक्सिंग घोटाले में उनकी भागीदारी को कबूल किया तो किसी के लिये भी विश्वास करना मुश्किल था। क्रोनिए सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज ही नहीं थे, बल्कि वह असाधारण खिलाड़ियों से भरी ऐसी टीम का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें विशेष रूप से कुछ महान ऑल राउंडर भी थे। हालाँकि वह आईसीसी ट्रॉफी को अपनी टीम को जीटाने में सफल न हो सके, मगर क्रोनिए एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से रहे, जिसने 138 मैचों में 73.7% के जीत प्रतिशत से 99 जीत हासिल की थी।