क्लाइव लॉयड: 77.71%
संभवत: क्रिकेट इतिहास की सबसे अच्छी टीम और एकदिवसीय इतिहास की पहली ऐसी टीम जिसे अजेय माना जाने लगा था। महान क्लाइव लॉयड ने वेस्टइंडीज टीम की अगुआई 1970 के दशक की थी। उस दौर में बहुत कम एकदिवसीय खेले जाते थे, लेकिन वेस्टइंडीज ने लगभग हर टीम पर अपना वर्चस्व कायम किया, जिसमे इस खेल को खेलने वाले इतिहास के सबसे क्रूर बल्लेबाजों और गेंदबाजों का योगदान था। लॉयड ने 84 मैचों में कप्तान के रूप में 64 जीत हासिल की, और उनका जीत का प्रतिशत 77.71% का था। इस अद्भुत प्रदर्शन में 1975 और 1979 के पहले दो विश्व कप भी शामिल थे, और यह एक बड़ा आश्चर्य माना जाता है कि कैसे उनकी टीम 1983 विश्व कप फाइनल में भारत से हार गई थी।
Edited by Staff Editor