विराट कोहली: 79.1%
इस सूची में सबसे ऊपर वह खिलाड़ी है जो आज के समय में कई रिकॉर्डों को तोड़ने की दिशा में आगे बढ़ता ही जा रहा है, न केवल बल्लेबाजी करते समय बल्कि साथ में भी कप्तान करते हुए भी । ऐसे में जबकि पूरी दुनिया विराट कोहली के बल्लेबाजी कौशल से मंत्रमुग्ध सी हो गयी है, यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि वह भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, और एक ऐसी टीम बनाते जा रहे हैं जो सबसे बेहतरीन टीम में से एक बनती जा रही है। विराट कोहली ने अब तक 49 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जिसमें से 38 जीत हासिल की है। इसप्रकार उनका 79.1% का विजयी प्रतिशत(न्यूनतम 30 मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तानों में) सबसे ज्यादा है। जिस तरह भारतीय टीम सीमित-ओवरों के प्रारूप में घर और बाहर दोनों जगह खेल रही है, भविष्य में यह प्रतिशत और भी बेहतर हो सकता है। लेखक: आकाश सिंघल अनुवादक: राहुल पांडे