वनडे क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे सफल कप्तान

#4 हैंसी क्रोनिए, साउथ अफ्रीका 1994-2000

हैंसी क्रोनिए ने 53 टेस्ट मैचों और 138 वनडे में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व किया। 1992 विश्वकप से शुरुआत करने वाले क्रोनिए एक शानदार ऑलराउंडर थे। 1994-95 में क्रोनिए को ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए उप कप्तान के तौर पर नियुक्त किया गया था, हालांकि वे उस समय टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। ऐसे में टीम के कप्तान केपलर वेसल्स के चोट लग गयी जिसका मतलब था कि क्रोनिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाले और 1994-95 में उन्हें पूर्णकालिक कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया। क्रोनिए मैदान पर शांत कप्तान रहे, क्रोनिए ने बमुश्किल अपनी भावनाओं को दिखाया जो कि साउथ अफ्रीका की प्रसिद्ध 1999 विश्व कप हार में देखने को मिली थी। 99 एकदिवसीय जीत के उनके रिकॉर्ड ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका का सबसे सफल वनडे कप्तान बनाया।