इस फ़ेहरीस्त में तीन साझेदारियां भारत के ख़िलाफ़ आईं थी, जिनमें पाकिस्तान दो बार शामिल है
Advertisement
क्रिकेट में साझेदारी हमेशा एक टीम की जीत की कुंजी होती है। वर्षों से एकदिवसीय क्रिकेट में कई ऐसी साझेदारियां रही हैं जो इतिहास के पन्नो में दर्ज हुई हैं और अपनी टीम की जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई हैं।
हालांकि, कई ऐसी भी बड़ी साझेदारीएं हुई हैं, जिनके बाद भी संबंधित टीम की हार हुई है।
यहाँ हम एक नज़र डाल रहे हैं ऐसी ही 5 सबसे बड़ी वनडे साझेदारियों पर जो हारने वाली टीम की ओर से अयी हैं:
# 5 मोहम्मद हफ़ीज़ और नासिर जमशेद - ढाका में 224 बनाम भारत, 2012
यह साझेदारी 2012 में एशिया कप के दौरान आई थी। भारत-पाकिस्तान की बहुप्रतीक्षित मुठभेड़ थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और नासीर जमशेद की बल्लेबाज़ी के चलते एक तेज़ शुरुआत मिली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 224 रन जोड़े और दोनों खिलाड़ियों ने शतक लगाए। यह 6 महीने के अंदर दूसरी दोहरी शतकीय साझेदारी थी जिसका मोहम्मद हफीज हिस्सा बने थे, इससे पहले 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इमरान फरहत के साथ 228 रन की वनडे साझेदारी का वह हिस्सा थे।
पाकिस्तान की पारी 329/6 में समाप्त हुई, हालांकि विराट कोहली की शानदार 183 रन की पारी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के छक्के छुडा दिये और भारत ने 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। फिर भी हफीज और जमशेद के बीच की साझेदारी 2012 की सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारी रही थी।