#2 वनडे में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी –फखर ज़मान और इमाम-उल-हक
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान ने जून 2017 में वनडे मे डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वो लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। 20 जुलाई 2018 को फखर ज़मान और इमाम-उल-हक़ ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़े। ये पहले विकेट के लिए पहली 300 से ज़्यादा रन की साझेदारी है। फख़र और इमाम ने मिलकर श्रीलंका के उपल थारंगा और सनथ जयसूर्या के 286 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 12 साल पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लीड्स में बनाया था।
Edited by Staff Editor