#1 पुरुष वनडे में टीम का सबसे बड़ा स्कोर – इंग्लैंड
साल 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा थ ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद इयोन मॉर्गन की इंग्लिश टीम ने अपने खेल में ज़बरदस्त सुधार किया और वनडे की टॉप टीम बन गई। 19 जून 2018 को नॉटिंघम में इंग्लैंड ने चमत्कारिक रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बनी जिसने वनडे में 450 रन के आंकड़े को पार किया। साल 2016 में उसी मैदान में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 444 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड का शिकार बनी। बैर्स्टो ने 92 गेंदों पर 139 रन की पारी खेली और एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों में 147 रन बनाए। रॉय और कप्तान मॉर्गन ने अर्धशतक लगाए, इन बल्लेबाज़ों की बदौलत इंग्लिश टीम ने 6 विकेट खोकर 481 रन बनाए।
लेखक- प्रसाद मेदांती
अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor