जब से वनडे क्रिकेट अस्तित्व में आया तब से वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर का सबसे अहम हिस्सा है। और 2016 में बहुत ज्यादा एकदिवसीय क्रिकेट खेली गई हालांकि इस वनडे क्रिकेट के कोई वर्ल्ड इवेंट नहीं थे। लेकिन बावजूद इसके जो वनडे मैच खेले गए उनमें रोमांच का भरपूर तड़का था रनों का पहाड़ तो चेज करना, आखिरी ओवर में जाकर मैच हारना और बहुत बड़े अतंर से मैच गंवाना ऐसे ही रोमांचक वनडे मुकाबले 2016 में खेले गए। 2016 की शुरूआत में जनवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीरीज और इसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई सीरीज ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया। यहां तक की एसोसिएट क्रिकेट नेशन अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच भी रोमांचक मुकाबले खेले गए। हम आपको बताते हैं 2016 के 5 सबसे अलग वनडे मैचों के बारे में: #5 भारत Vs न्यूजीलैंड, वाइजैग मार्च में वर्ल्ड टी 20 में जब न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़कर रख दी तो सब हैरान रह गए। और इन्हीं स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी दिलाई थी, जिसका आखिरी और निर्णायक मुकाबला वाइजैग में खेला जाना था। भारतीय टीम के पास ये न्यूजीलैंड को करारा जवाब देने का मौका था और धोनी एंड कपंनी ने अपने स्टाइल कीवियों से पुराना हिसाब बराबर किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बल्ले से अहम योगदान दिया और इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान धोनी और केदार जाधव ने भी अच्छे हाथ दिखए। जिसकी बदौलत भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। वनडे सीरीज का ये निर्णायक मैच न्यूजीलैंड के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। भारत के 269 रन के जावब में न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही उसके दोनों ओपनर्स सस्ते में निपट गए। इस मैच में अमित मिश्रा का शानदार शो देखने को मिला। कीवी बल्लेबाज लेग स्पनिर अमित मिश्रा की फिरकी में ऐसे फंसे की 79 रन के स्कोर पर ही पूरी टीम ढेर हो गई। इस मैच में अमित मिश्रा ने 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए और भारत ने मैच को 190 रन से जीता। #4 अफगानिस्तान Vs जिम्बाब्वे, शारजाह अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय से काफी तरक्की की है। 2016 में जवनरी में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को मात दी थी। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज 2-2 से बराबर थी। जिसके बाद सीरीज का निर्णायक मैच 6 जनवरी को शारजहा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। फ्लैट विकेट पर जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अफगान गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हए 110 रन ठोक दिए। मसाकाद्जा की शानदार पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने बनाए 248 रन। जिम्बाब्वे के 248 रन के जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मिडिल ओवर्स में गाड़ी पटरी से उतरती नजर आई। एक समय पर अफगानिस्तान की टीम 146 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद आए गुलबैद्दीन नैब जिन्होंने 68 गेंदों में 82 रन की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान नैब ने 3 चौके और 6 छक्के भी लगाए। जिसके दम पर अफगानिस्तान ने 2 गेंद और 2 विकेट शेष रहते मैच जीता। इसका साथ ही अफगानिस्तान ने 3-2 से सीरीज पर कब्जा जमाया। #3 ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड चैपल हेडली सीरीज का पहला वनडे मैच फरवरी में खेला गया। अपनी पिछली सीरीज में भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया जबरदस्त फॉर्म में थी। लेकिन हर दिन आपका दिन नहीं हो सकता है। हमने इस मैच को अपनी लिस्ट में इसलिए शामिल किया है क्योंकि इस मैच में कीवियों ने ऑस्ट्रेलिया के ड्रीम रन तोड़ते हुए 159 रन की बड़ी जीत दर्ज की। 3 फरवरी को इडन पार्क में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिल गप्टिल ने 90 रन बनाए, ब्रैंडन मैकलम ने 44 रन बनाए और हेनरी निकहोल्स ने 61 रन की पारी खेली। इसके साथ ही लोअर ऑर्डर के भी अहम योगदान के चलते कीवी टीम ने 307 रन बनाए। इसके बाद स्विंग कंडीशन में इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना ऑस्ट्रेलिया के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ। ट्रेंट बाउल्ट और मैट हेनरी ने गेंद से गदर मचाते हुए 3-3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24.2 ओवर में 148 रन पर ढेर कर दिया। ओवर्स के हिसाब से ये ऑस्ट्रेलिया की सबसे छोटी वनडे पारी रही। साथ ही सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंदने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी वर्ल्ड कप फाइनल हार का भी बदला ले लिया। #2 दक्षिण अफ्रीका Vs इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग ये शानदार मैच भी 2016 में फरवरी के महीने में ही गया। इंग्लैंड की टीम अपने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थी और पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे थी। लेकिन वांडर्स में खेले गए चौथे वनडे मैच की कहानी कुछ और ही रही। चौथे वनडे मैच में प्रोटीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जेसन रॉय के जल्दी आउट होने के बाद जो रूट और एलेक्स हेल्स सधी हुई बल्लेबाजी करते की। इन दोनों की बैटिंग देखकर ऐसा लग रहा था मानो इंग्लैंड 300 के करीब पहुंच जाएगी। लेकिन हेल्स के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और रूट एक छोर पर रूट अकेले पारी को संभालते रहे। रूट ने अपना शतक पूरा किया और टेलएंडर्स के अच्छे योगदान के चलते इंग्लैंड ने एक फाइटिंग टोटल खड़ा किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए। इंग्लैंड के 262 रन जवाब में हाशिम अमला को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने 20s और 30s में स्कोर किया। जबकि क्रिस मॉरिस ने 86 गेंदों पर 62 की ताबड़तोड़ पारी खेली। मॉरिस साउथ अफ्रीका को जीत के बेहद करीब ले आए थे तभी आदिल राशिद ने उन्हें क्लीनबोल्ड कर दिया। मॉरिस के आउट होते हुए वांडर्स के स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। इसके बाद आखिरी बल्लेबाज के तौर पर इमरान ताहिर मैदान में आए। लेग स्पिनर राशिद ने गेंद फेंकी और ताहिर ने शानदार चौका लगाते हुए प्रोटीज को 1 विकेट से जीत दिला दी। #1 श्रीलंका Vs वेस्टइंडीज, बुलावायो नवंबर में ट्राई नेशन कप का पांचवा मैच खेला जाना था। जिसमें श्रीलंका को वेस्टइंडीज से लोहा लेना था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जो उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। श्रीलंका की ओर से धनंजय डि सिल्वा ने 58 रन तूफानी पारी खेली। वहीं निरोशान डिकवेला और कुशल मेंडिस के बीच 107 रन का साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने 94-94 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लोअर ऑर्डर ने भी अहम योदान देते हुए स्कोर को 330 तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के 330 के जवाब में वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुविस ने 122 गेंदों में 148 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन अफसोस दूसरे छोर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला। इवान की धुआंधार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज 9 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाने में कामयाब हुई। वेस्टइंडीज को 3 रन की दरकार थी लेकिन नुवान प्रदीप शानदार यॉर्कर डाली जिस पर जेसन होल्डर सिर्फ 1 ही रन ले पाए और श्रीलंका ने ये मैच 1 रन से जीत लिया।